फाइनल में पहुंची जयपुर प्रथम और सार्दुल स्पोर्ट्स बीकानेर की टीम, होगा दिलचस्प मुकाबला




THE BIKANER NEWS:- Chaksu, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के चाकसू में टोंक रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 और 19 वर्ष छात्र खेलकूद खो-खो प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए. अब गुरुवार को फाइनल मैचों के साथ खो-खो के इस महाकुंभ का समापन होगा. 

प्रतियोगिता के संयोजक रामलाल मीणा नोडल अधिकारी ने बताया कि सुपर-8 टीमों में प्रतिस्पर्धा होकर सेमीफाइनल मुकाबले हुए. मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन कर पूरी शक्ति लगाकर मुकाबले को अपने पक्ष में करने और जीतने की पूरी जद्दोजहद की है. 

खेल प्रेमी दर्शक दूर-दूर से खेल मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का हौंसला, जज्बा और जोश को बढ़ाकर खेल को रोमांचक और जोशीला बना रहे हैं, जिस पर जिले की टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई, उनके खिलाड़ियों को खेल सहभागिता प्रमाण पत्र देकर और भोजन कराकर पूर्ण सत्कार के साथ विदा किया जा रहा है. 

मीडिया प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चाकसू हनुमान सहाय मीणा के साथ पर्यवेक्षक अशोक कुमार तंवर और प्रकाश मीणा एसीबीईओ खेल मैदान, भोजन, आवास और अन्य समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. 

प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य अशोक चौधरी, रंग लाल मीणा, प्रभु दयाल बेरवा, शंकर लाल गुर्जर, थलराज सिंह सिसोदिया, रामकिशोर बेरवा, बोदी लाल बेनीवाल, कैलाश चंद कुमावत, रामबाबू गुप्ता, मूलचंद मोहन चौधरी, राजेंद्र महावर ,राम किशोर कुम्हार, हिमांशु खींची, नरेंद्र लाल सिसोदिया, मनोज वर्मा राजेंद्र, नरेंद्र शर्मा, चित्रगुप्त नारोलिया, राजकुमार यादव राहुल चौधरी समेत अन्य व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं. 19 वर्ष चयन समिति के संयोजक शकील अहमद राष्ट्रीय चयनकर्ता के अनुसार सुपर लीग मुकाबलों में जिलों की टीमों ने अपना दमखम दिखाते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने के प्रयास किए है

इन टीमों ने बनाया स्थान
19 वर्ष में सेमीफाइनल में जयपुर प्रथम, सादुल स्पोर्ट्स बीकानेर भीलवाड़ा और बीकानेर जिले की टीम ने जगह बनाई है. सेमीफाइनल मुकाबलों में सादुल स्पोर्ट्स बीकानेर ने बीकानेर जिले की टीम को हराकर शार्दुल स्पोर्ट्स बीकानेर ने फाइनल में स्थान बनाया है.