करंट की चपेट मे आने से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत










बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में करंट की चपेट मे आने से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जयपुर हाईवे पर नौरंगदेसर पेट्रोल पंप के सामने लोडर ट्रेक्टर के साथ काम कर रहे नौरंगदेसर के अखाराम तर्ड को करंट लग गया। जिसे अचेत अवस्था में तत्काल पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लोडर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन से टकरा गया। जिससे ट्रेक्टर में करंट प्रवाहित होने से अखाराम की मौत हो गई। हैड कानि सुरजाराम ने मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।