भरे बाजार में महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भागने वाले को किया गिरफ्तार




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर;-भरे बाज़ार चेन स्नैचिंग कर भागने वाले को पकड़ा,आपको बता दे अभी कुछ दिन पहले दाऊजी रोड पर दुकाम के आगे स्कूटी पर खड़ी महिला के गले से एक बदमाश चेन तोड़कर भागा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था घटना में शामिल दोनों अरोपियों की हनुमानगढ़ से हुई गिरफ़्तारी DST टीम और हैड कॉन्सेटबल दीपक यादव की रही अहम भूमिकागंगाशहर नयाशहर थानाधिकारी की रही सक्रियता
SP यीगेश यादव ने दी जानकारी