करमीसर चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत




THE BIKANER NEWS.बीकानेर। गजनेर रोड पर बिना नंबर की कैंपर गाड़ी की टक्कर सेयुवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाईजामसर हाल करमीसर निवासी रजत नायक पुत्रभंवरलाल ने अज्ञात कैंपर चालक के खिलाफ मुकदमादर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट मेंबताया कि उसका भाई शुभम करमीसर तीराहे से डूडी पंपगजनेर रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान कोई अज्ञातबिना नंबर की कैंपर गाड़ी ने उसके भाई को टक्कर मारदी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकीइलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कैंपरचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।