अलवर शहर व जिला मुख्यालय से मात्र 16 किलोमीटर दूर स्थित उमरैण तहसील के गांव काली खोल के ग्रामीणों के मोबाइल पर फोन आना उनके लिए बड़ी समस्या बन जाता है. ग्रामीणों को मोबाइल पर बात करने के लिए कभी छत पर तो कभी पेड़ पर चढ़ना पड़ता है. दरअसल, पहाड़ियों से घिरे इस गांव में नेटवर्क की समस्या रहती्र है. रेंज नहीं आने से ग्रामीणों को बात करने के लिए उंचे स्थान पर जाना पड़ता है. यहां सबसे ज्यादा परेशाानी आंगनबाड़ी व उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को होती है. वे कई ऑनलाइन कार्य समय पर संपादित नहीं कर पाते.
पेड़ पर चढ़ने के बाद भी कई बार नहीं आता नेटवर्क
गांव के लोागों का कहना है कि यहां कोई भी छोटी-मोटी दुर्घटना होती है तो घरों की छतों पर चढ़कर या पेड़ों पर चढ़कर प्रशासन को मोबाइल से सूचना देनी पड़ती है. कई बार पेड़ पर चढ़ने के बाद भी नेटवर्क नहीं मिल पाता है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां के लोगों ने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है.
गांव में नेटवर्क संबंधी समस्या को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कुछ जगहों व गावों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां नेटवर्क की समस्या है. जल्द ही इन गांवों में नेटवर्क की समस्या दुरुस्त की जाएंगी. वहीं अधिकारियों का ये भी कहना है कि बड़े टावरों में तकनीकी समस्या के चलते भी कई बार नेटवर्क काफी कम आते हैं.