THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में छीना झपटी के मामलें लगातार सामने आ रहे है। बीकानेर में सूनसान स्थल पर बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन फरार हो गये। ताजा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र का है।
जहां छीना झपटी व मारपीट पीडि़त कानासर निवासी मोहन कुमार पुत्र मूलाराम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में बताया कि 24 नवम्बर की शाम को वह बीकानेर से वापस अपने गांव कानासर जा रहा था।आरोप है कि शाम को तकरीबन सात बजे के आसपास कृषि उपज मंडी के निकट लालगढ़ निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निकट मोटर साइकिल पर सवार होकर आये तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


