THE BIKANER NEWS:- आज दिनांक 27 नवम्बर 2022 को मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरुकता समिति की मासिक बैठक कस्बे के गाँधी पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने समिति द्वारा विगत माह सम्पन्न किये गये कार्यो का ब्योरा दिया। शहर अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने समिति के सभी सदस्यो को हर जरुरतमन्द के “सहयोग हेतु “नेकी की दीवार शुरू करने पर आभार व्यक्त किया एवं सभी से सहयोग की अपील की। समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा ने शहर की यातायात व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया। कुकणा ने कहा कि काफी बार स्थानीय प्रशासन को यातायात व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिये जा चुके है लेकिन परिणाम अपेक्षानुरूप नहीं रहते। समिति के सदस्य भेरू सोनी ने बताया कि कस्बे मे चारो तरफ गन्दगी के ढेर पड़े है। सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर का हर नागरिक वार्ड और मोहल्ला त्रस्त है।
जिला महामन्त्री रामनाथ जाखड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक अस्पताल के हालात बदतर है और ना ही कोई सफाई व्यवस्था है।सफाईकर्मी ठेके पर लगे हुए लेकिन ठेकेदार द्वारा सफाई करने मे मनमर्जी की जाती है। जाखड़ ने बताया कि अस्पताल मे महिला रोग विशेषज्ञ काफी समय से नहीं है जिससे गरीब लोगे को निजि अस्पताल मे जाकर बहुत ज्यादा खर्चे पर अपना इलाज करवाना पड़ता है।अस्पताल मे डिजिटल एक्सरे मशीन के नही होने से हर मरीज को अस्पताल के बाहर नीजि लेबो से बहुत ज्यादा खर्चे पर करवाने पड़ रहे है। अस्पताल की लैब में CBC मशीन की भी कमी है। समिति के सदस्य मेघराज आंवला ने श्रीहूंगरगढ़ नगर पालिका द्वारा जारी किये गये पट्टो की जानकारी R.T.I. द्वारा मांगने का प्रस्ताव रखा।
शहर महामंत्री अनमोल मोदी ने इन सभी समस्याओं का ज्ञापन बीकानेर जिलाधीश महोदय और संभागीय आयुक्त को देने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया ।
आज की मीटिंग में उपस्थित सदस्य किशनलाल सारस्वत, कालूराम पुरोहित, अर्जुन जाट, सुभाष जावा, मुरारी माली,रामअवतार शर्मा, भैरू सोनी,बाबूलाल रेगर, शंकरलाल स्वामी, धीरज नाई, अर्जुन जाट, राजेश नायक सम्मिलित रहे




