तीन महीने पहले हुई शादी आज कर ली आत्महत्या

नवविवाहित महिला के रेलवे पटरियों के आगे जान देने की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार बिग्गा निवासी 22 वर्षीय द्रोपदी पत्नी राजकुमार मेघवाल ने 11.45 बिग्गा पहुंची ट्रेन के आगे जान दी। मृतका का तीन माह पूर्व ही विवाह हुआ था व पीहर गांव बाना में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का पति जयपुर रहता है, घटना की सूचना पुलिस द्वारा पति को दे दी गई, सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल राजवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीहर पक्ष को भी सूचित कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शव को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच शुरू कर दी है।