गौ धन मित्र के शोरूम का पुजारी बाबा जी ने किया शुभारंभ




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,आज के आधुनिक युग में गोबर की बड़ी महत्ता है हमारे सनातन धर्म में सदियों गोबर व गौ माता का महत्व रहा है कोई भी कार्य हो की आवश्यकता होती गौधन का वर्णन करते हुए पण्डित श्री जुगल दत्त जी ओझा(पुजारी बाबा) ने यह उदगार कहे ,बीकानेर में गोबर के पदार्थों का नव्वाचर करते हुए गौ धन मित्र ने नेक कार्य की शुरुआत की है उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि लेखक सरल विशारद, चित्रकार सन्नू हर्ष, डॉ धीरज कल्ला, श्री निर्मल हर्ष, गोपाल दास कल्ला, श्री जेठमल रंगा(कोलकाता), केशव पुरोहित,भवरलाल पुरोहित आदि ने भाग लिया अतिथीयों का स्वागत मंजू हर्ष व शुभम जोशी ने किया गौ धन मित्र के प्रबंधक महेन्द्र जोशी ने प्रेस को बताया कि गौ सेवा में गौ धन मित्र का छोटा सा प्रयास है जिससे गौ सरंक्षण ,प्रकृति सरंक्षण व पर्यवरण सरंक्षण होगा व लोगो मे गौ माता की भी सेवा होगी यह हमारा उद्देश्य है । सत्यनारायण जोशी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया गौ माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।