THE BIKANER NEWS:-अभी सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मोहता भवन के पीछे लुधियाना मार्केट में आग लगी है दमकल की गाड़ियां आग बुजाने का प्रयास कर रही है शहर के कोटगेट थाना इलाके में बने एक ऊनी कपड़ों के मार्केट आग के हवाले हो गया। जिसमें बनी दुकानें जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि रतनबिहारी मंदिर के पास बने लुधियाना मार्केट में किसी चिगांरी से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरा मार्केट राख के ढेर में तब्दील हो गया। आग इतनी भयावह थी कि मार्केट में बनी करीब दस से पन्द्रह दुकानें जलकर स्वाह हो गई और इसमें रखा करोड़ों रूपये का सामान जल गया। जानकारी मिली है कि एक दिसम्बर को इस मार्केट का विधिवत रूप से शुभारंभ होने वाला था। एक दो दिन पहले ही सजे इस मार्केट में आग से सब कुछ तबाह हो गया। आग की सूचना पर अग्नि शमन सेवा की करीब पांच दमकलें मौके पर पहुंची। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।