बाजार गई महिला के गले से सोने की चेन पार

बाजार गई महिला के गले से सोने की चेन पार हो गई और पता भी नहीं चला। इस संबंध में दाउजी रोड प्रकाशचित्र के सामने रहने वाली अन्नपुर्णा पत्नी दीनदयाल मोदी ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि दाउजी रोड से दिन को दोपहर करीब दो बजे टैक्सी में बैठकर आनंद गारमेंट केएम रोड पर टैक्सी से नीचे उतरी। इस दौरान महिला ने अपने गले में पहनी सोने की चेन संभाली, लेकिन चेन नहीं मिली। चेन का वजन लगभग 18 ग्राम होना बताया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।