THE BIKANER NEWS.पीबीएम अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही की। आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है।चोर दुपहिया वाहनों के साथ अब चार पहिया वाहनों को भी उड़ा रहे है।आज सामने आये मामले मे दीनदहाड़े ट्रॉमा सेंटर के आगे खड़ी कैम्पर गाड़ी चोर उठा ले गए।जम्भेश्वर नगर निवासी धर्माराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।रिपोर्ट मे बताया है की गाड़ी नंबर आरजे 07 जी सी 3429 28 नवंबर को सुबह ट्रॉमा सेंटर के पास खड़ी थी जिसे अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया।