जोधपुर. ठंड के बढ़ते ही इन दिनों राजस्थान में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में जोधपुर फिर उभरकर आ रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस सीज़न में खास व्यवस्था की है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे के निर्देश पर जोधपुर रेल मंडल ने 5 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. अगर आप जोधपुर से ट्रेन यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है.
इन ट्रेनों में बढ़े अस्थाई डिब्बे
1. ट्रेन नंबर 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 1.12.22 से 31.12.22 तक और जैसलमेर से 3.12.22 से 2.1.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई.
2. गाड़ी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 2.12.22 से 30.12.22 तक एवं बाड़मेर से 5.12.22 से 2.1.23 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी का डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है.
3. गाड़ी संख्या 20943/20944, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 1 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक और भगत की कोठी से 2 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाएगा.
4. ट्रेन नंबर 09037/09038 बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 2 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक तथा बाड़मेर से दिनांक 3 से 31 दिसम्बर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का 1 कोच और लगेगा.
5. गाड़ी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 5 से 26 दिसम्बर तक तथा हिसार से दिनांक 6 से 27 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की गई.