THE BIKANER NEWS.शहर में छीना-झपट्टी व चेन स्नैचिंग की घटनाओं को ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पुलिस एक घटना में कार्रवाई करती है कि दूसरी हो जाती है। जिससे आमजन में खौफ का माहौल बना हुआ है। यहां कि रात के समय में लोग घर से बाहर निलने में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है। छीना-झपट्टी का ताजा मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। घटना 7 नवंबर की रात को करीब 11:45 बजे के आसपास हुई। जहां बाइक सवार बदमाश राहगीर के हाथ से मोबाइल फोन छीन ले गए। इस संबंध में पुराना रोशनी घर खरनाडा मौहल्ला निवासी राजेश कटारिया ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह कमला कॉलोनी से खरनाडा मौहल्ला की तरफ मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इस दौरान रोशनी घर चौराहा पहुंचा तो पीछे से तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।