भारत का पुनरुद्धार भारतीय शिक्षा के माध्यम से ही होना है:-स्वामी विमशांनंदगिरी जी महाराज




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर- भारत का पुनरुद्धार भारतीय शिक्षा के माध्यम से ही होना है पुनरुत्थान विद्यापीठ राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा को भारतीय बनाने की क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभा रहा है। यह बात लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी के प्रन्यासी स्वामी विमशांनंदगिरी महाराज ने “भारतीय शिक्षा परिषद कल्पना से सिद्धि” कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन के अवसर पर कही उन्होंने बताया कि सोमगिरी महाराज जी महाराज भी मार्गदर्शक मंडल में अग्रणी भूमिका में थे। विद्यापीठ के केंद्र संयोजक मधु सूदन व्यास ने बताया कि 4 दिसंबर रविवार को जुबली नागरी भंडार स्थित नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यापीठ की कुलपति आचार्य इंदुमती काटवरे होगी ।अध्यक्षता राजस्थान उच्च शिक्षा सेवा के पूर्व व्याख्याता एवं वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. नंदकिशोर सोनी करेंगे।