THE BIKANER NEWS:- आज 30/11/2022 को बार एसोसियशन नोखा द्वारा सभी अधिवक्ता की उपस्थिति में बैठक रखी गई। जिसमें राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा जयपुर द्वारा कर्मचारी श्री सुभाष मेहरा की दिनांक 10/11/2022 को निर्मम हत्या के मामले में 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई तथा सभी अधिवक्ता गणों द्वारा सामूहिक रूप से संस्थान राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ नोखा व समस्त कर्मचारी संघ के समर्थन में सहायक कर्मचारी मेहरा की राजस्थान की निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप आज दिनांक 30/11/2022 को सामूहिक अवकाश के रूप में न्यामिक कर्मचारी संघ नोखा का सहमती पूर्वक समर्थन दिया है तथा मृतक सुभाष मेहरा की सी.बी.आई जाँच करवाने के लिए बार समोसिएशन नोखा द्वारा सामूहिक रूप से मांग की गई एवं जिसके संदर्भ में राजस्थान
सरकार को अलग से ज्ञापन देने का प्रस्ताव भी रखा हैं।
विजय प्रतापसिंह
बार एसोसिएशन
नोखा