बीकानेर की धरा से CM अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ये 5 मांगे







THE BIKANER NEWS:- Bikaner News : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां बीकानेर के बीएसएफ़ हेडक्वार्टर में बने हैलीपैड पर पहुंचे सीएम का गर्मजोशी के साथ कांग्रेस नेताओं की ओर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात करते हुए सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ओर सत्ता में वापसी का दावा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

वहीं सीएम ने कहा कि हमने इन्वेस्ट राजस्थान किया, 11 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए,10 लाख लोगों को नौकरी मिल सकती है, वाइब्रेंट गुजरातहोता था मोदी जी के समय में कुछ ऐसा ही राजस्थान में कर रहे है, ताकी रोज़गार आए. वहीं जॉब फ़ेयर मंच से CM ने केंद्र सरकार से पांच मांगे रखी हैं.


सीएम ने कहा कि सरदारशहर में चुनाव नजदीक है. अब तक के 8 उपचुनाव में छह में हमने जीत दर्ज की है. भाजपा की हालात खराब है. एक जगह भाजपा की जमानत जब्त हुई है. केंद्र सरकार का रवैया खराब है. वहीं लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है. जनता उनको सबक सीखा रही है, उपचुनाव में जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी.