नत्थूसर गेट निवासी युवक गोपी किशन पुरोहित लापता,युवक की पत्नी ने करवाया आभूषण की दुकान में काम करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज




THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-घटना कुछ दिन पूर्व की है तेलीवाड़ा चौक में श्री किशन ज्वेलर्स सोने की दुकान में काम करने वाले कार्मिक को दुकान के भूमितल में ले जार कर बंधक बनाया और मारपीट की,कल युवक की गोपीकिशन पुरोहित की पत्नी ने मामला दर्ज करवाया है और हमने जब मामले की सच्चाई जानने के लिये युवक की पत्नी से बात की तो हमें हैरान करने वाली जानकारी प्राप्त हुई है,परिवादी ने बताता की उनका पति 15 सालों से ज्वेलरी की दुकान में काम कर रहा है आरोपियों ने पिछले 2 साल से हुई छीजत का क्लेम प्राप्त करने के लिए ये साजिश रची है,27 तारीख को उसके पति को फ़ोन कर के दुकान पर बुलाया और पहले से ही वहां पर मौजूद 10-12जनों ने उनको भूलितल में ले गये और मारपीट की और जबरदस्ती चोरी स्वीकार करने को कहा पर जब उसने हामी नही भरी तो उसके बेटे को फ़ोन कर के कहा कि आपके पापा की सुगर बढ़ गयी है तो दुकान में आओ तो उनके पुत्र राहुल बंटी और आसुतोष दुकान पर पहुचे तो उनके साथ भी मारपीट की और सब से छोटे बेटे के साथ अप्राकृतिक कार्य करने की कोशिश की और एसिड से जलाकर मार डालने की बात कही तब डर की वजह से उनकी बात मानी गयी और एक सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाये गये और जूठी लेनदेन की बात लिखवाई गयी..THE BIKANER NEWS का पुलिस प्रसाशन से निवेदन है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और कोई चोरी भी करे तो किसी को हक़ नही की कानून को हाथ मे ले और किसी को इस तरह से मारे और डराये की युवक घर छोड़ कर चला जाये और परिवार के सदस्यों को भी मारे,