THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- नोखा रोड़ जैन कॉलेज चौराहे पर स्कूली बच्चों से भरी मैजिक व स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई। । दुर्घटना में मैजिक चालक घायल हो गया। और 5 छात्राओं के भी चोट लगी है
स्कॉर्पियो गोगागेट की तरफ से आई थी व भीनासर की ओर जा रही थी। वहीं मैजिक हंसा गेस्ट की तरफ से आई थी व पांच नंबर रोड़ की ओर जाने के लिए घूम रही थी। इसी दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। मैजिक चालक के 7 टांके आए हैं। स्कॉर्पियो रिड़मलसर के शौकत अली की है। दुर्घटना के समय चालक उस्मान उसे चला रहा था। स्कॉर्पियो पुलिस थाने ले आई है। चालक भी थाने में ही था। मैजिक पांच नंबर रोड़ स्थित सेठ हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन की थी।
वहीं आमजन का कहना है कि भिड़ंत तेज थी। स्कॉर्पियो के एयर बैग खुल गए थे। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से रोड़वेज बस भी क्रॉस हुई थी।