बीकानेर:-कोठारी अस्पताल के सामने नाले में बहकर आया नवजात का शव,मानवता को शर्मशार करने वाली घटना




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। गंदे पानी के नाले में बहकर आया एक नवजात का शव मिला है। स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोठारी होस्टपीटल के सामने सर्वोदय बस्ती की ओर गंदे पानी के नाले में इस नवजात का शव बहकर आया है। प्रथम दृष्टया में नवजात का शव बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है…