THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर के पुष्करणा स्टेडियम में आज मास्टर उदय फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने श्रमदान कर मैदान में सघन सफाई अभियान चलाया। आज हाथों में सफाई के संसाधन लेकर मैदान में लगी कटीली झाड़ियों को साफ किया।
क्लब के शंकर बोहरा ने बताया कि स्टेडियम में रोजाना अभ्यास करने आने वाले खिलाड़ियों ने हर रविवार को 2 घंटे श्रमदान किया जाता है इस दौरान मैदान में कटीली झाड़ियां को साफ की गई। अमित व्यास( जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष ) ने बताया कि अरुण जी व्यास, महेंद्र जी व्यास,ने आज पुष्करणा स्टेडियम जाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया! फुटबाल खिलाडी पवन, नारायण बिस्सा (N I S ) कोच, गोकुल जोशी (N I S ) कोच, भंवर लाल, मनीष स्वामी, महेश बोहरा, सुरेश ओझा,सदन पुष्करणा, श्याम हर्ष, पवन ओझा,जीवेश, सौरभ जोशी, यशराज, बालमुकुंद,नारायण सुथार, पंकज सुथार, आशुतोष पुरोहित, गोरी शंकर पुरोहित, नरेंद्र नारायण आदि ने पुष्करणा स्टेडियम में श्रमदान किया ।