अमित आचार्य ने गणित विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर के शोधार्थी, अमित आचार्य को गणित विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है अमित आचार्य ने गणित विषय में “स्टडीज ऑन कंस्ट्रक्टिव थ्योरी ऑफ स्पेशल फंक्शनस ऑफ़ मैट्रिक्स आर्ग्युमेंट विद एप्लीकेशनस” विषय पर राजकीय डूंगर कॉलेज के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर “डॉ वीके गौड़” के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। अमित आचार्य वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग(P.W.D) में कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों व समस्त गुरुजनों को दिया है।