टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में बीकानेर ने जीता रजत पदक










THE BIKANER NEWS:- 66 वीं राज्यस्तरीय अंडर 14 विधालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई । प्रतियोगिता में बीकानेर की छात्र वर्ग टीम ने रजत पदक व
छात्रा वर्ग टीम ने कांस्य पदक जीता । तथा व्यक्तिगत स्पद्वा में बीकानेर के छात्र अरमान बांठिया और छात्रा रिदिमा यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया । छात्रा यशु सांखला ने चौथा स्थान प्राप्त किया। टीम प्रभारी राकेश यादव और भुवनेश सांखला ने बताया की इस प्रतियोगिता में बीकानेर की दोनों वर्ग की टीमो ने शानदान प्रर्दशन किया ।