THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बीती रात जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसे बदमाशों ने संचालक के साथ मारपीट की तथा उसको जान से मारने की कोशिश की। हालांकि अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर बदमाशों ने मारपीट क्यों व किसलिए की है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट कटैया राही जिला सुमौल बिहार हाल सांगलपुरा निवासी सौरभ कुमार ठाकुर पुत्र विद्यानंद सागर ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी में ‘भूख लगी है रेस्टोरेंट’ है। जिसमें 3 दिसम्बर को देर रात वह काम कर रहा था। आरोप है कि इन्द्रजीत सिंह शेखावत व दो अन्य उसके रेस्टोरेंट में घुस आये और उसके साथ माारपीट की गालियां निकाली तथा जान से मारने की कोशिश की।