THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में 27 नवम्बर को श्री किशन ज्वेलर्स की दुकान में काम करने वाले गोपीकिशन पुरोहित पर दुकान मालिक ने चोरी का इल्जाम लगाया और उसको नीचे भूमितल में ले जाकर नंगा कर के मारपीट की और उसके बाद उनके बेटों और अन्य परिवार वालो को बुलाकर मारपीट जलील और यौन दुर्व्यवहार किया और जमीन के कागजो को भी अपने नाम करवा लिया उसके बाद गोपीकिशन घर से लापता हो गया। बाद में घरवालों ने पुष्करणा समाज को साथ लेकर थाने में FIR दर्ज करवाई और धरना पर्दशन किया पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गोपीकिशन को तलाश करेंगे और जो भी दोषी होगा उन पर कार्यवाही करेंगे परन्तु इतना समय निकल जाने के बाद भी ना तो गोपीकिशन का कुछ पता लगा ना ही कोई भी आरोपी हाथ आया। 2 दिनों से पुलिस ज्वेलर्स के घर दुकान सब जगह तलाश कर भी रही है पर नतीजा वही ढाक के तीन पात वाला ही साबित हो रहा है…थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर के दोषियों पर कार्यवाही करने और घर वालो को सुरक्षा देने और गोपीकिशन से घर आने की भी अपील की है


