टैक्सी चालक का मिला शव पुलिस जुटी मामले की जांच में

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र की रोही में एक युवक का शव मिलने की सूचना सामने आई है जानकारी के अनुसार जामसर पुलिस थाना क्षेत्र की रोही में सोमवार को टैक्सी ड्राइवर का शव मिला है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर छानबीन में जुट गई है, यह शव बम्बलू गांव से तीन किलोमीटर दूर रोही में मिला है। मृतक भी इसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक युवक का नाम घनश्याम दास पुत्र केसर राम बताया जा रहा है,जानकारी के अनुसार घनश्याम 3 दिसंबर को अपने घर से टैक्सी लेकर निकला था, शव मिलने की सूचना पर जामसर थाना अधिकारी इन्द्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।