THE BIKANER NEWS:- राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और जैसलमेर ( Jaisalmer ) के पोकरण से विधायक सालेह मोहम्मद का एक अश्लील वीडियो ( Offensive video ) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो व्हाट्सएप्प कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. जिसमें दूसरी तरफ एक महिला आपत्तिनजक स्थितियों में दिख रही है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में मंत्री का एक बार चेहरा दिखता है. उसके बाद फोन का फ्रंट कैमरा बंद कर दिया जाता है. वीडियो में दिख रही महिला जोधपुर ( Jodhpur ) की बताई जा रही है. राजस्थान बीजेपी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है.
कैसे लीक हुआ ये वीडियो
इस मामले में 5 दिसंबर को जोधपुर के शेरगढ़ में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसका फोन उसकी बेटी के पास रहता है. बच्ची छोटी है इसलिए उसे ज्यादा जानकारी नहीं होती है. उसके पति बाहर मजदूरी करते है इसलिए अक्सर जब पति से बात होती है तो बच्ची स्क्रीन रिकॉर्ड करने और स्क्रीनशॉट लेती रहती है. उस दिन भी पति को फोन लगाते समय बच्ची ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू की. लेकिन गलती से फोन किसी और को लग गया.
महिला ने इस FIR में आगे ये भी बताया है कि जिस दिन ये वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. उस दिन वो बाथरूम से स्नान करके निकली थी और ड्यूटी पर जाने की जल्दी में थी. बच्ची ने फोन लगाया तो उसी हाल में कैमरे के सामने चली गई. लेकिन रिकॉर्डिंग गलती से हुई.
FIR में कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उसका फोन बच्ची के पास रहता है. घर के पास ही अस्पताल है जहां वो ड्यूटी पर जाती है तो फोन से बच्ची खेलती रहती है. गलती से वीडियो फॉरवर्ड हो गया. कुछ समय पहले जब वो किसी रिश्तेदार के वहां केतु ( शेरगढ़ ) गई हुई थी. तब उन आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपए की मांग की. साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाया.
बीजेपी ने जैसलमेर के पोकरण से विधायक सालेह मोहम्मद ( Saleh mohammad video ) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok gehlot ) से सवाल पूछा है कि वो मंत्री को कब बर्खास्त करेंगे. पिछले कुछ समय में राजस्थान ( Rajasthan ) में बड़े नेताओं के सेक्सटॉर्शन में फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी साल जनवरी में मंत्री रामलाल जाट को भी ऐसे ही मामले में कोशिश का पर्दाफाश हुआ था. भीलवाड़ा की एक गैंग ने मंत्री को फंसाने के लिए एक मॉडल का सहारा लिया था. हालांकि बाद में जोधपुर ( Jodhpur ) में पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.