THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-नत्थूसर गेट से लापता हुवे गोपीकिशन (भैरू भा) को कल नयाशहर थाना पुलिस ने खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया। THE BIKANER NEWS को गोपीकिशन ने बताया कि जब उनके साथ और उनके सामने उनके बेटों के साथ मारपीट हुई तब उनका मन दुखी हो गया और वो खुद अपनी मर्ज़ी से घर से निकल गया और बीकानेर से बाहर चला गया और इधऱ उधर भटकता रहा फिर जब एक दिन मेने किसी के फ़ोन में एक वीडियो देखा जिसमे थाना अधिकारी ये अपील कर रहे है कि आप कही भी हो घर आ जाओ हम आपके साथ हुई घटना की जांच करेंगे और जो दोषी होंगे उन पर उचित कार्यवाही करेंगे।उसके बाद में बीकानेर आ गया और कोठारी अस्पताल के पास पैदल चल रहा था तब पुलिस की गाड़ी आई और मुझे बिठा कर थाने ले गयी,उसके बाद कई घण्टे पूछताछ हुई और मुझे छोड़ दिया,और हमारे और ज्वेलर्स मालिक के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया है और मेरे पर जो चोरी का आरोप लगा वो जूठा है और मेरे साथ जो मारपीट हुई वो सही है।इस मामले में एक माहेश्वरी समाज के बड़े नामी उधोगपति का नाम भी सामने आ रहा है जिसने ये समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई…..गोपीकिशन ने हमे बताया की वो खुद अपनी मर्ज़ी से घर से गया था और ये जानकारी भी THE BIKANER NEWS को बिना किसी दबाव के में खुद उनको घर बुलाकर दे रहा हु। और जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से.


