बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ससुराल से पीहर लौट रही विवाहिता के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता लूणकरनसर क्षेत्र की है तथा उस पर उसी के खेत पड़ौसी की बुरी नजर थी। ऐसे में पिता ने उसकी श्रीडूंगरगढ़ में शादी कर दी। शादी करने के बाद भी आरोपियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आरोप है कि उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि दो जनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती से 1.64 लाख रुपये भी छीन लिये। उस वक्त युवती अपने ससुराल में थी। पीडि़त पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।