राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जमीनी स्तर के नेता व कार्यकर्ता भी जुड़ रहे हैं। राहुल खुद इन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं।भारत जोडो यात्रा मे राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जियाउर रहमान आरिफ को कदम से कदम मिलाने का मौका मिला। बातचीत के दौरान राहुल ने उनसे संगठन का फीडबैक लिया। आरिफ ने अवगत करवाया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी जी जान से अगले चुनावों की तैयारियों के लिए जुटी हुई है। आरिफ ने राहुल से प्रदेश मे संगठनात्मक नियुक्तियाँ जल्द करवाने का आग्रह किया।आरिफ ने राहुल से उनकी पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए अवगत कराया कि राहुल जब छोटे थे तब राजभवन लखनऊ मे वो अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ आये थे तब उनसे मुलाकात हुई थी क्योंकि उस दौरान आरिफ के दादा मोहम्मद उस्मान आरिफ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हुआ करते थे।