राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित श्रीहर्ष ने कहा दुनिया को अलविदा,देहदान का लिया था संकल्प



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर । पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित , कामरेड वयोवृद्ध जनकवि श्री हर्ष नहीं रहे।अब से कुछ देर पहले उन्होंने अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली। उनकी देह कल सुबह 10.12.2022 को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज , बीकानेर के एनाटॉमी विभाग में परिजनों, मित्रों, परिचितों और पार्टी साथियों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द की जायेगी जिसे,उन्होंने अपनी देह को दान करने का संकल्प लिया था जिसको उनके परिवार वाले पूरा करेंगे