लड़कियों और महिलाओ के साथ छेड़छाड़ की तो चौराहा नहीं होगा पार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर पहुंचे. उन्होंने 387.59 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. सीएम ने प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर भी बात की.
सीएम ने कहा कि अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रहा है. अगर किसी ने किसी चौराहे पर शरारत या छेड़छाड़ की तो भागने से पहले अगले ही चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी.