THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,
मुरलीधर व्यास नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक घर से चोर सोने चांदी के जेवर के साथ ही नगद रुपए भी लेकर फरार हो गए। हर बार की तरह इस बार भी चोरों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है।
मुरलीधर व्यास नगर में डी 599 में रहने वाले मुकेश पुरोहित अपने पड़ोसी के घर में बैठे थे। इस दौरान उन्हें अपने घर से कुछ आवाज सुनाई दी। वो भागकर अपने घर गए तो वहां सामान बिखरा हुआ था। घर से बारह हजार रुपए नगर, आठ से दस तौला सोने के जेवर और बीस से तीस तोला चांदी के जेवर घर से गायब थे। मुकेश और उनके पड़ौसियों ने हाथों हाथ इधर-उधर दौड़कर चोरों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन कोई हाथ नहीं आया। मुकेश ने अब नयाशहर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है।
खास बात ये थे कि रात दस से ग्यारह बजे ही चोर चोरी करके भाग गए। आमतौर पर देर रात बाद चोर सक्रिय होते हैं लेकिन यहां लोगों के जागते हुए भी चोरी हो गई। मुरलीधर व्यास नगर में चोरी का ये पहला मामला नहीं है। कमोबेश हर दो-तीन महीने में यहां किसी न किसी घर से चोरी होती है लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस चौकी के लिए भी मांग उठ रही है लेकिन इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई