THE BIKANER NEWS:- बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है और मामला आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दि है ।
इस दौरान पुलिस को मालूम चला कि एक युवक ने पहले बड़ी बहन को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए फिर उसकी सगी छोटी बहन को भी अपने जाल में फंसा और उससे अपने दोस्तों की पहचान करवा दी जिससे दोस्त ने भी ठीक वही रास्ता अपना अपनाया और पीड़िता की छोटी बहन से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिया इसके बाद दोनों दोस्त जब चाहे उन वीडियो फोटो के दम पर दोनों बहनों को जब चाहे तब बुलाते और मौका देख कर उनके साथ दुष्कर्म करते और इतना ही नहीं इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देने के साथ पूरी परिवार को धमकी दे रहे थे नतीजे में दोनों नाबालिक लड़कियां इतनी डर गई कि उन्होंने घर वालों को कुछ नहीं बताया ।
पुलिस ने दो सगी बहनों से दुष्कर्म के मामले की जांच शुरू कर दी है सीओ सदर सालनी बजाज ने बताया कि 2 पीड़ितों का मेडिकल करवाया गया है अब पीड़ितों को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराए जाने हैं पुलिस को जांच में पता चला है कि 1 दिसंबर की रात घर के सभी लोग कहीं गए हुए थे ढाणी में छोटी बेटी उसके दादा-दादी और लड़की का पिता मौजूद था आधी रात को पिता की आंख खुली तो छोटी बेटी ढाणी में नहीं थी उसकी तलाश की काफी देर बाद बेटी ढाणी में आई तो उससे पूछताछ की तो उसने डरते डरते सारी घटना बताई ।
बेटी ने बताया कि एक आरोपी उसे बुलाकर दुष्कर्म करता है उसने बताया कि इतना ही नहीं उसकी बड़ी बहन भी इनके चक्कर में महीनों से दुष्कर्म का शिकार हो रही है छोटी बेटी के अनुसार पहले बड़ी बहन दोनों आरोपियों में से एक के चक्कर में पड़ी थी उसके बाद दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा फिर 1 दिन उसे भी अपने दोस्त से मिलवा ठीक वही तरीका अपनाया अब दोनों बहन ने युवकों के ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही है।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों की अपराधिक हरकतों के बारे में गांव में बात की गांव के बड़े बुजुर्गों ने थाने जाने से रोक दिया और कहा कि गांव में परिवार की बदनामी होगी इसलिए पंचायत में ही मामला सुलझा लेंगे आरोपियों को अपराध की सजा देंगे उसने देखा कई दिन बीत जाने के बाद भी पंचायत ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए अब पुलिस थाने में आकर मामला दर्ज कराया फिलहाल पुलिस ने दोनों पीड़ितों का मेडिकल करवाया है


