THE BIKANER NEWS:-बीकानेर-जिले के नोखा थानान्तर्गत भारत माला रोड पर हुए सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि एक को घायलावस्था में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि नोखा के देसलसर के पुलिया पास के पास भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनी सड़क जमीदौज हो गई। इस हादसे में धरनोक निवासी ओमप्रकाश नायक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह रोड बजरी की खानों पर बनाई गई है। जिसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने एतराज जताया था। किन्तु कंपनी की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। देर रात बाईक पर सवार दो युवक अपने गांव जा रहे थे कि बीच सड़क पचास फीट चौड़ा व बीस फीट गहरे में गढ्ढे में मोटरसाइकिल सहित जा गिरे। जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के विरोध में नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई की अगुवाई में मृतक के परिजन व समाज के लोग पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गये और शव को तब तक नहीं उठाने की चेतावनी दी है जब तक मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिलता और बनाई गई पूरी रोड को दुबारा नहीं बनाने के आदेश होते। यहीं नहीं धरना दे रहे लोगों ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग भी की है। आपको बता दे कि केन्द्र सरकार की इस महत्वकांक्षी सड़क परियोजना का अब तक उद्घाटन तक नहीं हुआ है और यह सड़क जमी दौज हो गई और इस हादसे में एक जने की जान भी चली गई