THE BIKANER NEWS.बीकानेर, 11 दिसंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा रविवार को दो पारियों में संपन्न हुई।परीक्षा के लिए 38 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा समन्वयक तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि दोनों पारियों में 13008-13008 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रातः 10 से 12 तक पहली पारी में आयोजित परीक्षा में 3 हजार 751 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 9 हजार 257 उपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति प्रतिशत 28.84 रहा। इसी प्रकार दूसरी पारी में 4 हजार 145 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 8 हजार 863 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी का उपस्थिति प्रतिशत 31.87 रहा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित बुडानिया को पुलिस कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया था। परीक्षा के लिए आठ फ्लाइंग स्क्वॉड और 10 उप समन्वयक नियुक्त किए गए। उप विधि परामर्शी नटवर आचार्य को नियंत्रण कक्ष प्रभारी बनाया गया। निजी परीक्षा केंद्रों में दो तथा सरकारी में एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया। परीक्षा केंद्रों पर संबंधित स्कूल प्राचार्य को सेंटर अधीक्षक और निजी सेंटर पर सरकारी कार्मिक को सहायक सेंटर अधीक्षक नियुक्त किया गया।