THE BIKANER NEWS.बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बद्रासर गांव की रोही की है। जहां बद्रासर निवासी गुटीराम (21) पुत्र मोमनराम ने गांव की रोही में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता मोमनराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि 10 दिसंबर को उसका पुत्र गुटीराम रोही में ऊंट को चराने गया था। शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढने निकले। इस दौरान गांव के व्यक्ति से सूचना मिली गुटीराम खेत में खेजड़ी के पेड़ पर लटका हुआ। इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो गुटीराम ने पेड़ से फांसी लगा रखी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।