पैट्रोल पम्प के पास कार और डम्पर की टक्कर,कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

THE BIKANER NEWS.अभी अभी श्रीडूंगरगढ़ के बुढ़ानिया पैट्रोल पम्प इस पास कार और डम्पर की जबरदस्त भिड़न्त की खबर सामने आ रही है।जिसमे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।गनीमत यह रही की कार मे सवार पति-पत्नि के मामूली चोट आई है।हादसे की जानकारी मिलते ही काफी संख्या मे लोग वंहा एकत्रित हो गए है।जानकारी के अनुसार महिला पुलिस सेवा मे जबकी पति फौज मे कार्यक्रत है।दोनो लोग झुंझनु से बीकानेर जा रहे थे।