शहर जिला कांग्रेस के तत्वाधान में शुरू हुआ गोल्डन जुबली वर्ष

THE BIKANER NEWS.बीकानेर 11 दिसंबर भारत पाक युद्ध और बांग्लादेश निर्माण के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में विजय दिवस के रूप में गोल्डन जुबली वर्ष मनाया जा रहा है इसकी शुरआत आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा धरणीधर सभागार में हुई।इस गोल्डन जुबली वर्ष भर कार्यक्रम संयोजक और अखिल भारतीय कांग्रेस डिफेंस विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक पूर्व कर्नल प्रवीण डावर आज बीकानेर आएधरणीधर सभागार में डावर ने विस्तृत से उस युद्ध की बारीकियां बताते हुए कहा की इतना आसान नहीं था पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण करना और काम संसाधनों के बावजूद मजबूत भारतीय नेतृत्व और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस ने इसे संभव कर दिखाया। डावर ने कहा की आज लोगो को लगता है की सैन्य कार्यवाही आसान रही होगी जबकि सैनिकों को पता नहीं था की परिणाम क्या होगा बस उनके मन में एक ही विश्वास था की आज़ हमे दुश्मन के दांत खट्टे करने है और भारतीय सैनिकों ने इसे कर दिखाया जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आज डावर साब ने जो कहानी बताई है उसको सुनकर लगता है की वास्तविकता में सेना में काम करते हुए वतन की हिफाजत करना कितना मुस्कील होता है और आज़ ऐसे व्यक्ति हमारे बीच में है जो की उन हालातो को अच्छे से बया कर रहे है है भी अपने बच्चो को सैन्य गतिविधियों के बारे में बताना चाहिए।आज इस अवसर पर कर्नल शिशु पाल सिंह, श्रीलाल व्यास, हजारीमल देवड़ा, विक्की चड्ढा, अभिषेक गहलोत, फरमान कोहरी, विकास तंवर एजाज पठान,तोलाराम सियाग, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।