ई-मित्र SBI ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर-बैंकों में वर्क लोड कम हो करने और अपने ग्राहक को सुविधा देने के लिए SBI सेवा केंद्र खुलवाती है जिसकी एक नई शाखा का आज घर के बाहर एसबीआई बैंक के सामने हुवा जहाँ पर e mitra की सभी सुविधाएं मिलेंगी और SBI बैंक की सभी सेवाएं भी

उद्घाटन कार्यक्रम में SBI बैंक मैनेजर साहब और चांडक और व्यास परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे वही मेहमानों में श्री शुशील किराड़ू भाया महाराज (पायलट) शम्भूदयाल किराड़ू शिव किराड़ू काला महाराज की उपस्तिथि अति विशिष्ठ रही

श्री गोरधन व्यास ने सभी मेहमानों का स्वागत किया

केदार व्यास ब्रिज रतन चांडक ने आने वाले सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया