नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक के साथ सरियो से मारपीट




THE BIKAENR NEWS.बीकानेर ।नयाशहर थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है आज सामने आये मामले में युवक के साथ मारपीट कर उसकी जेब से 50 हजार रुपएनिकाल लिए है।पुलिस के अनुसार यह मुकदमा मोडायत निवासी ओमप्रकाश पुत्र देवाराम बिश्नोई ने धरनोक निवासी अनिल , महेन्द्र पुत्रगण कालूराम के खिलाफ दर्ज करवाया है । घटना 10 दिसंबर शाम को करीब सात से आठ बजे के बीच करमीसर चौराहे से आगे जैसलमेर रोड पर हुई । जहां परिवादी का आरोप है कि उसक पुत्र विकास को अनिल व महेन्द्र ने रोककर सरियों से मारपीट की । इस मारपीट में विकास का हाथ टूट गया और सिर में भी गभीर चोटें आई । आरोप है कि इस दौरान आरोपी उसके पुत्र विकास के जेब में रखे 50 हजार रुपए भी छीनकर ले गए । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।