जनआधार अपडेशन में अटके स्टूडेंट्स के बैंक खाते, ऑनलाइन मिल रहा है यूनिफॉर्म का पैसा


THE BIKANER NEWS:-प्रदेश के सरकारी स्कूलों के करीब 65 लाख से अधिक विद्यार्थियों काे मिलने वाली निशुल्क यूनिफाॅर्म सिलाई पर संकट आ गया। जुलाई में सेशन शुरू हो चुका है निशुल्क यूनिफॉर्म भी मिल चुकी है
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 20 नवंबर से पहले इन छात्राें का बैंक में खाता खुलवाना जरूरी किया था। साथ ही जनआधार कार्ड में बैंक डिटेल भी अपडेट करवानी थी। लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी खाता खुलवाकर जनआधार कार्ड अपडेट नहीं करवा पाए।
जनआधार कार्ड बैंक खाता नंबर देने के बाद ही अपडेट हाेता है। हालांकि, कुछ विद्यार्थियों के पहले से बैंक में खाते खुले हुए हैं। लेकिन जनआधार अपडेट नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूनिफार्म का कपड़ा सरकार दे रही है। सिलाई के लिए 200 रुपए सरकार देगी।