“अमृत भारत रथ यात्रा” नगर सेठ मन्दिर में भव्य स्वागत,शहरवासियों ने पलक पावड़े बिछाकर की पुष्पवर्षा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर-सामाजिक समरसता का संदेश देती हुई विभिन्न राज्यों से होकर निकली “अमृत भारत यात्रा आज नोखा ,देशनोक ,उदयरामसर ,भिनासर , पुराना बस स्टेण्ड ,नया बस स्टेण्ड गंगाशहर ,गौतम चौक ,शिव पार्वती मंदिर गोपेशवर के रास्ते मे जगह जगह आदर सत्कार पुष्प वर्षा के साथ के साथ स्वागत करवाती हुई ,नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर पहुची जहां पर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा ,राजस्थानी साफा ,शाल ,दुपटा का दौर चलता रहा साथ में जगह 2 चाय नास्ता ,जूस ,पानी की व्यवस्था रखी गई थी


नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण
“वर्तमान वैश्विक दौर में सामाजिक संगठनों की भूमिका” विषय* पर विशेष उद्बोधन किया गया है जिसमें…
“मुख्य वक्ता…”
श्री श्याम मनोहर जी
(पूर्व बैेंक अधिकारी व सामाजिक चिंतक)
“सान्निध्य…”
संवित विमर्शानंद गिरि जी महाराज
(महंत शिवबाड़ी मठ, बीकानेर)
आचार्य आत्माराम जी गुजराती
(राष्ट्रीय महामंत्री, महर्षि नवल संप्रदाय पीठ, नागौर)
“अध्यक्षता…”
श्री जुगल किशोर औझा
(पुजारी बाबा गायत्री मंदिर)
“तथा संचालन…”
श्री भंवर पुरोहित
(प्रदेशाध्यक्ष – विफा जोन 1 बी राजस्थान)
ने किया
भव्य स्वागत एवं बौद्धिक कार्यक्रम में सभी विप्र बन्धुगण सहित काफी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य बंधू व् नारी शक्ति उपस्थिति रही
उसके बाद शहर की गलियों चौकों से होती हुई गोकुल सर्किल पहुची जहां ओर भी भव्य स्वागत हुवा अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी की 51 फीट पंचधातु निर्मित विशाल प्रतिमा के लिए बीकानेर में पहुंची रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोगों की कत्तार लगी हुई थी। जैसे ही यह रथ यात्रा पहुंची। लोगों ने पुष्पवृष्टि कर इस यात्रा का स्वागत व अभिनन्दन किया। उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में संत-महात्माओं व यात्रा से जुड़े वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सामाजिक समरसता का मूल मंत्र दिया।