THE BIKANER NEWS:- बीकानेर- नत्थूसर गेट के बाहर चतोलाई शमशान भूमि में बने कमरे की दीवार तोड़कर उसमें रखी 50 से अधिक पीतल की पतेलिया चुरा ले गये साथ ही अस्थियों के कनस्तर भी ले गये। और कुछ महीने पहले बने ट्यूबबेल के ऊपर लगे पाईप को भी ले गये । बता दे कि कुछ महीने पहले भी वहां चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट नया शहर थाने में दर्ज करवाई थी मगर कोई कार्यवाही नही हुई।इस बार तो चोरों ने हद कर दी वहां रखी अस्थियों को बिखेर दिया और वहां रखे फावड़ा कड़ाई सहित अन्य सामान भी चुरा ले गये। क्षेत्र के लोगो मे काफी रोष है