THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-,दवा प्रतिनिधि यूनियन बीकानेर इकाई के सचिव सवाई दान चारण ने बताया कि 14 DEC 2022 को बीकानेर यूनियन के साथियो द्वारा कॉम. दीपक महर्षि की 12 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय सुबह 10बजे से 2बजे तक रहेगा । जिसके मुख्य अतिथि CMHO डॉ अबरार पंवार रहेंगे । कॉम दीपक महर्षि बीकानेर इकाई के ऊर्जावान साथी थे महज 38 साल की उम्र में वो हम सब को छोड़ के चले गए थे लेकिन उनके किये गए कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता कॉम दीपक महर्षि ने यूनियन की एकता ओर यूनियन के हर कार्यो को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय दिया था कॉम दीपक महर्षि अमर रहे के जयघोष के साथ बीकानेर इकाई के दवा प्रतिनिधि कल 14 dec को इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करके कॉम दीपक महर्षि को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । कल होने वाले इस शिविर में
RMSRU वाइस प्रेज़िडेंट कॉ.संजय माथुर ,स्टेट वर्किंग कमेटी मेंबर कॉ.श्याम सांखला व स्टेट वर्किंग कमेटी मेंबर व बीकानेर इकाई सचिव कॉ. सवाई दान चारण के साथ बीकानेर इकाई के सदस्य इस शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे ।