बौद्धिक उन्नयन एवं परीक्षण हेतु महारानी काॅलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएॅ तथा विद्यार्थियों ने लिया बढचढ कर भाग




THE BIKANER NEWS:-बौद्धिक उन्नयन एवं परीक्षण हेतु महारानी काॅलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएॅ तथा विद्यार्थियों ने लिया बढचढ कर भाग
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह सतरंग के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनमें केश सज्जा, स्वरचित काव्य पाठ व प्रश्नोत्तरी प्रमुख थे । कार्यक्रम के दूसरे दिन की अध्यक्षता वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने की। प्रथम प्रतियोगिता केश सज्जा में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए भाग द्वितीय की छात्रा सलोनी छंगानी द्वितीय स्थान पर रही तथा बीए भाग प्रथम की छात्रा दीक्षा नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का निर्णय डॉ मोनिका खेत्रपाल, डॉ सुनीता गहलोत तथा डॉक्टर अमृता सिंह ने किया। इसके पश्चात आयोजित द्वितीय प्रतियोगिता स्वरचित काव्य पाठ के संयोजक डॉ उज्ज्वल गोस्वामी ने बताया कि प्रतिभागियों में लेखन कला पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है, इस हेतु आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ अविनाश जोधा ,डॉ धनवंती बिश्नोई तथा डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा रहे। इस प्रतियोगिता में बीए भाग प्रथम की छात्रा कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर पूर्वार्ध गृह विज्ञान की छात्रा नंदनी जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी भाग तृतीय की छात्रा ऊर्जा तृतीय स्थान पर रही । इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रियंका कुमारी एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान लक्ष्मी चारण एंड ग्रुप ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर हिमांशी शर्मा की टीम रही । साथ ही महाविद्यालय की इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका निर्णय डॉ मोनिका क्षेत्रपाल डॉ शशि बिदावत तथा डॉ निधि अग्रवाल ने किया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी भाग तृतीय की छात्रा प्रिंसी किलानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बीएससी भाग द्वितीय की छात्रा पीहू किलानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएससी भाग तृतीय की छात्रा आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी विजेताओं को महाविद्यालय की तरफ से मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा महाविद्यालय की इको क्लब की तरफ से बायोडिग्रेडेबल जूट से निर्मित बैग प्रदान किए गए। इको क्लब की संयोजक डॉ रेनू बंसल ने बताया कि इको क्लब का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है । इस अवसर पर छात्र संघ परामर्श दात्री के सदस्य डॉ अजंता गहलोत ,डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉक्टर रेनू बंसल, डॉक्टर अमृता सिंह डॉक्टर अंजु व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मंजू मीणा तथा अन्य संकाय सदस्य तथा छात्र संघ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।