पवित्र पोष माह पर होगा नानी बाई के मायरे का आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, पवित्र पोष माह पर होगा
नानी बाई के मायरे का आयोजन
बीकानेर 15 दिसंबर धर्मनगरी बीकानेर में पवित्र पोष माह के अवसर पर नत्थुसर गेट के बाहर स्थित महर्षि कपिल आश्रम में नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन का पोस्टर विमोचन आज गायत्री भवन में पण्डित जुगल किशोर जी ओझा पुजारी बाबा द्वारा किया गया इस अवसर पर आयोजन संयोजक शेखर छंगाणी ने बता कि यह आयोजन दिनांक 23 दिसम्बर 25 दिसम्बर तक किया जायेगा कथावाचक पण्डित गिरिराज जोशी ( ललन) द्वारा प्रतिदिन सुबह 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक नानी बाई के मायरे का वाचन किया जाएगा इस अवसर पर नगर निगम पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने बताया कि इस दौरान नानी बाई को मायरो सजीव चित्रण होगा
आज पोस्टर विमोचन के अवसर पर जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा ने कहा कि धर्म नगरी बीकानेर में समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं ऐसे में यह आयोजन सभी भक्तों के प्रयासों से होने वाला बड़ा आयोजन होगा जिसमें शहर के मान में वृद्धि होगी इस अवसर पर आयोजन के सफल संचालन के लिए पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी के संयोजक में एक कमेटी का गठन किया गया इस अवसर पर सुन्दर लाल जोशी एडवोकेट ओम प्रकाश भादानी के के छंगाणी बच्छराज छंगाणी चंद्रशेखर ओझा बबला महाराज किशन ओझा जुनी महाराज मांगीलाल जोशी विजय कुमार ओझा चांद रतन बिस्सा नवरत्न छगानी श्री नारायण जोशी दीपक देरासरी गोपी किशन जी छंगाणी घनश्याम कलवानी एडवोकेट शिव कुमार भदानी भाऊ महाराज शंकर ओझा सुरेंद्र छंगानी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे
फोटो एस एन जोशी