- THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। चाईल्ड पोर्नोग्राफी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीकानेर में पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार के मामले सामने आ रहे है, जिनमें पुलिस द्वारा मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
यह मामला एनसीआरबी दिल्ली की ओर पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र के आधार पर दर्ज हुआ। जिसमें बताया कि वाल्मीकि बस्ती, जस्सुसर गेट के बाहर निवासी आईदान वाल्मिकी उर्फ जीमी ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर किया तथा डाउनलॉड किया। पुलिस ने एनसीआरबी दिल्ली की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।