THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून-2022 के तहत आज किक्रेट व तीन टांग की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई।
खेल प्रभारी मुकेष बोहरा ने बताया कि किक्रेट का पहला मैच चक दे फटे टीम व रोडिज टीम के बीच खेला गया। रोडिज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 7 ओवर में 25 रन बनाये वहीं चक दे फटे टीम ने जवाब में 4 ओवर में 26 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
दूसरा किक्रेट मैच यंग स्टार तथा पावर रेंजर्स के बीच खेला गया। यंग स्टार के कप्तान पूजा ओझा ने टाँस जीतकर पावर रेंजर्स को आमंत्रित किया। पावर रेंजर्स ने निर्धारित 7 ओवर में 29 रन का स्कोर खड़ा किया वहीं यंग स्टार ने 6 ओवर में ही 30 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
दूसरे चरण में तीन टांग के लीग मुकाबले आयोजित हुए। लीग मुकाबलों में अंजलि जोशी व मुस्कान भादाणी, कृतिका व्यास व अंजलि जोशी महक व पूजा, ज्योति व कोमल ने जीत हासिल की जो फाइनल मुकाबलों में भिडन्त करेगी।
प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि महाविद्यालय जीवन शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवष्यक है। हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल आयोजित कर खेलो के महत्व को रेखांकित किया है। इसी क्रम में महाविद्यालय स्तर पर वे पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएॅ प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी निर्बाध रूप से संचालित की गई है।