THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून 2022 के तीसरे दिन आज रस्सा कस्सी, चम्मच दोड, तीन टांग और किक्रेट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई खेल प्रभारी मुकेष बोहरा ने बताया कि चमच्च दौड़ के कुल 6 लीग मुकाबले आयोजित हुए तथा फाईनल मुकाबलों में प्रथम स्थान पर अंजलि व्यास द्वितीय पर मूमल तथा तृतीय पर मुस्कान रही। तीन टाग के फाइनल मुकाबले 9 टीमों के बीच खेले गए जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योति सोनी व कोमल गहलोत दूसरे स्थान पर ममता सोनी व शषि प्रजापत तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त विजेता के रूप् में राधिका व ईषिका तथा पूजा पुरोहित व महक शर्मा रही। अगले चरण में प्रवक्ता रामकुमार व्यास ने बताया कि खेलों में रस्सा-कस्सी के लीग मुकाबले 8 टीमों बीच खेले गए जिसमें सेवन स्टार्स व स्पार्कल टीम ने फाइनल में प्रवेष किया। किक्रेट का सेमीफाइनल मुकाबला चक दे फटे व पावर रेंजर्स के बीच खेला गया। चक दे फटे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में कुल 20 रन बनाए। जवाब में पावर रेंजर्स ने बिना विकेट नुकसान पर तीन ओवर में ही 21 रन बनाकर यह मैच जीत लीया।